scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमविदेशअमेरिका के सिनसिनाटी में 3 जगहों पर गोलीबारी- 17 लोग घायल, कुछ के मारे जाने की आशंका: पुलिस

अमेरिका के सिनसिनाटी में 3 जगहों पर गोलीबारी- 17 लोग घायल, कुछ के मारे जाने की आशंका: पुलिस

मीडिया संस्थानों ने बताया कि एक-दूसरे से एक घंटे से डेढ़ घंटे के अंतर पर गोलीबारी की ये घटनाएं हुईं. न्यूडीगेट ने तीनों घटनाओं को अलग लेकिन भयावह बताया है.

Text Size:

सिनसिनाटी: अमेरिका के सिनसिनाटी में रविवार सुबह तीन अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी में 17 लोगों को गोली लगी जिनमें से कुछ के मारे जाने की आशंका है.

सहायक पुलिस प्रमुख पॉल न्यूडीगेट ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के ओवर-द-रिने इलाके में गोलीबारी की एक घटना में 10 लोगों को गोली लगी है जिनमें दो लोगों के मारे जाने की आशंका है.

पड़ोस के वालनट हिल्स में तीन लोगों को गोली लगी. वहीं, एवन्डेल में चार लोगों को गोली लगी है जहां पुलिस के मुताबिक दो लोगों के मारे जाने की आशंका है.

मीडिया संस्थानों ने बताया कि एक-दूसरे से एक घंटे से डेढ़ घंटे के अंतर पर गोलीबारी की ये घटनाएं हुईं.

न्यूडीगेट ने कहा कि ये तीनों घटनाएं एक-दूसरे से अलग लगती हैं लेकिन भयावह हैं.

share & View comments