scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमविदेशजाते जाते ट्रंप ने नए प्रशासन को अपने ढंग से दी बधाई, जो बाइडन का नाम तक नहीं लिया

जाते जाते ट्रंप ने नए प्रशासन को अपने ढंग से दी बधाई, जो बाइडन का नाम तक नहीं लिया

मंगलवार को ट्रंप का विदाई भाषण व्हाइट हाउस ने जारी किया. जिसमें ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को अपने साझा मूल्यों के प्रति एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने में नवनिर्वाचित प्रशासन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और सफल रहने की प्रार्थना की.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को अपने साझा मूल्यों के प्रति एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए.

ट्रंप का यह विदाई भाषण व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी किया. बाइडन आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. अपने संदेश में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर सेवाएं देना एक ऐसा सम्मान है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती.


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के अंतिम दिन क्षमा याचिकाओं को सवीकृति दे सकते हैं ट्रंप


बाइडन का नाम तक नहीं लिया आखिरी भाषण में

ट्रंप का यह वीडियो जो बाइडन के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के एक दिन पहले रिलीज किया गया है. बाइडन बुधवार की दोपहर शपथ लेंगे. अपने इस भाषण में ट्रंप ने जो बाइडन का नाम लेकर एक भी बात नहीं बोली. पहले ही ट्रंप ने घोषणा कर दी थी कि वह बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

हालांकि. अमेरिका में नियम है कि जब नया राष्ट्रपति शपथ लेता है तो पूर्व राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के पीछे बैठते हैं. जो यह दिखाता है कि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है.

ट्रंप ने कहा,‘ इस अभूतपूर्व विशेषाधिकार के लिए आपका शुक्रिया. यह वास्तव में यही है– एक विशेषाधिकार और एक बड़ा सम्मान.’

उन्होंने कहा,‘ इस सप्ताह हमने एक नए प्रशासन का आरंभ किया. अमेरिका को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने के लिए उनकी (बाइडन की) सफलता की कामना करता हूं. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि वे सौभाग्यशाली रहें.’

ट्रंप ने 20 मिनट से कुछ कम वक्त के वीडियो में अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) पर अपने समर्थकों के छह जनवरी के हमले पर भी बात की.

उन्होंने कहा, ‘हमारे कैपिटल पर हमले से सभी अमेरिकी आतंकित हो गए थे. यह उन सभी चीजों पर हमला है जिन पर एक अमेरिकी होने के नाते हम गौरव महसूस करते हैं. इसे कभी भी बर्दाशत नहीं किया जा सकता अब पहले से कहीं ज्यादा हमें अपने साझा मूल्यों के इर्द-गिर्द एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए.’

इस दौरान उन्होंने 20 जनवरी, 2017 से 20 जनवरी 2021 तक की अमेरिकी सरकार की अहम उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि उनके प्रशासन ने किसी की सोच से भी कहीं ज्यादा हासिल किया.


यह भी पढ़ें: जो बाइडन बोले ‘नेक्सट स्टॉप: वाशिंगटन डीसी’ आज लेंगे अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति पद की शपथ, पहुंचे


 

share & View comments