scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी खुफिया एजेंसी ने माना, कोरोनावायरस मानवनिर्मित नहीं और न ही आनुवांशिक रूप से संशोधित है

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने माना, कोरोनावायरस मानवनिर्मित नहीं और न ही आनुवांशिक रूप से संशोधित है

अमेरिकी खुफिया एजेंसी यह पता लगाने के लिए काम करेगी कि कोविड-19 संक्रमण किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैला या चीन की किसी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण तो शुरू नहीं हुआ.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने मान लिया है कि कोरोनावायरस ‘मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित’ नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए काम करेंगे कि कोविड-19 संक्रमण किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैला या चीन की किसी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण यह शुरू हुआ.

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘खुफिया समुदाय भी इस व्यापक वैज्ञानिक सहमति से इत्तेफाक रखता है कि कोविड-19 वायरस मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से रूपांतरित नहीं है.’बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कोरोनावायरस को चीन की उत्पत्ती बताते आ रहे हैं और चीन के खिलाफ हमलावर भी रहे हैं. जबकि चीन इस बात से लगातार इनकार करता रहा है.

यहां तक कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन का सहयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग को बंद कर दिया है. ट्रंप ने लगभग हर मीडिया ब्रीफिंग में इसे चीनी वायरस कह कह नई बहस तो शुरू कर ही दी है बल्कि इसके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है.

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.