scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिकी चुनाव की प्रेसिडेंसियल डिबेट मुद्दों से भटकी, फार्मेट में किया जा रहा बदलाव

अमेरिकी चुनाव की प्रेसिडेंसियल डिबेट मुद्दों से भटकी, फार्मेट में किया जा रहा बदलाव

ओहायो के क्लीवलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच मंगलवार रात को पहली आधिकारिक बहस हुई, एक-दूसरे के परिवारों पर जमकर छींटाकशी हुई.

Text Size:

वाशिंगटन, एक अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक बहस चलाने वाले निकाय ‘कमिशन ऑन प्रेसडेंशियल डिबेट’ (सीपीडी) ने कहा है कि मुद्दों पर ठीक तरह से बहस सुनिश्चित करने के लिए वह बहस के प्रारूप में अतिरिक्त चीजें जोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. इस बहस में ट्रंप और बाइडेन के बीच निजी छींटाकशी ज्यादा हुई.

ओहायो के क्लीवलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच मंगलवार रात को पहली आधिकारिक बहस हुई जिसका संचालन फॉक्स न्यूज में प्रस्तोता क्रिस वालास ने किया.

इस बहस के दौरान दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के परिवारों पर जम कर छींटाकशी की, जिससे यह बहस मुद्दे से भटकी और अराजक दिखाई दी.

सीपीडी ने एक बयान में बुधवार को कहा, ‘कल रात की बहस ने यह साबित कर दिया है कि शेष बची बहस में मुद्दों पर सटीक बहस हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसके प्रारूप में अतिरिक्त चीजें जोड़े जाने की जरूरत है.’

सीपीडी ने कहा कि वह बदलावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्दी ही इसकी घोषणा करेगा.

सीपीडी ने कहा कि क्रिस वालास ने बहस के दौरान जो पेशेवर दक्षता और कौशल दिखाया उसके लिए वह उनका आभारी है.

‘ट्रंप प्रचार अभियान’ ने सीपीडी के बयान का विरोध किया है.

share & View comments