scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिका काबुल में दूतावास से कर्मचारियों की वापसी के लिए भेजेगा और सैनिक

अमेरिका काबुल में दूतावास से कर्मचारियों की वापसी के लिए भेजेगा और सैनिक

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रेस सचिव ने कहा कि यह सीमित फोकस वाला एक अस्थायी मिशन है. हमारे कमांडरों के पास आत्मरक्षा का अधिकार है और उन पर किसी भी हमले का जोरदार जवाब दिया जा सकता है. 

Text Size:

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात के मद्देनजर अमेरिका काबुल में दूतावास से कुछ और कर्मियों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त सैनिक भेजने वाला है. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाली सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने घोषणा की कि अमेरिकी रक्षा विभाग काबुल से दूतावास के कर्मचारियों को निकालने के लिए अफगानिस्तान में सेना भेजेगा. उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘अगले 24-48 घंटों में काबुल हवाई अड्डे पर 3 पैदल सेना बटालियनों को स्थानांतरित किया जाएगा, जो कि लगभग 3,000 सैनिक हैं.’

किर्बी का कहना है कि विदेश विभाग के अनुरोध पर असैन्य कर्मियों की व्यवस्थित और सुरक्षित वापसी में मदद के लिए बलों को तैनात किया जा रहा है. यह सीमित फोकस वाला एक अस्थायी मिशन है. हमारे कमांडरों के पास आत्मरक्षा का अंतर्निहित अधिकार है और उन पर किसी भी हमले का जोरदार जवाब दिया जा सकता है.

अफगानिस्तान में 3,000 सैनिकों के अलावा, 3,500 से अधिक अमेरिकी सैनिक कुवैत में अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के प्रभावों का प्रबंधन के लिए स्टैंडबाय पर होंगे. अतिरिक्त 1,000 सैन्यकर्मी विशेष अप्रवासी वीजा (एसआईवी) आवेदकों के प्रॉसेसिंग में मदद करने के लिए कतर जाएंगे, जॉन किर्बी ने इसकी घोषणा की.

अमेरिकी रक्षा सचिव बेन वालेस ने घोषणा की कि यूके के लगभग 600 सैनिक ब्रिटिश नागरिकों को देश छोड़ने में मदद के लिए अफगानिस्तान जाएंगे.

 

अधिकारी ने बताया कि ये सैनिक अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों की वापसी में मदद करेंगे और उन्हें विमान सुविधा तथा सुरक्षा मुहैया कराएंगे. इस संबंध में आदेश अभी सावर्जनिक नहीं किया गया है.

share & View comments