scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमविदेशअमेरिका स्थिति पर करीबी नजर रख रहा, भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें : रूबियो

अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर रख रहा, भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें : रूबियो

Text Size:

इस्लामाबाद, आठ मई (भाषा) अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वाशिंगटन दक्षिण एशिया की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और उन्होंने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का आग्रह किया।

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, रुबियो ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन किया और दक्षिण एशिया क्षेत्र में उभरते हालात पर चर्चा की।

खबर के अनुसार, रुबियो ने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशिया की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है, क्योंकि वह इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबर में कहा गया है, “रूबियो ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत दोनों को तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के पाकिस्तान के संकल्प की पुष्टि की।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments