scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमविदेशअमेरिका ने दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन पर नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन पर नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को लेकर उसपर नए प्रतिबंध लगा दिए.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को लेकर बृहस्पतिवार को उसपर नए प्रतिबंध लगा दिए.

ये प्रतिबंध आगामी राष्ट्रपति जो बाइडन की चीन के साथ कूटनीति को और मुश्किल कर सकते हैं. उन्हें 20 जनवरी को पदभार संभालना है जिसमें अब एक हफ्ते से भी कम समय है.

ट्रंप प्रशासन ने अपने शासन के अंतिम दिनों में चीन के कई अधिकारियों और उनके परिवारों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं.

प्रशासन ने यह भी कहा कि वह चीन की सरकारी तेल कंपनी ‘चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉरपोरेशन’ को उन कंपनियों की सूची में शामिल कर रहा है जिसके साथ अमेरिकी नागरिक कारोबार नहीं कर सकते.

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, ‘हम तब तक कार्रवाई करना जारी रखेंगे जब तक बीजिंग दक्षिण चीन सागर में आक्रामक व्यवहार करना बंद नहीं करता है.’


यह भी पढ़ें: क्यूबा ने ट्रंप के नए प्रतिबंधों की निंदा की, बाइडन के आने पर जताई रिश्तों में सुधार की आशा


 

share & View comments