scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशअमेरिका ने ड्रोन हमले में अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मारा, बाइडन बोले- इंसाफ पूरा हुआ

अमेरिका ने ड्रोन हमले में अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मारा, बाइडन बोले- इंसाफ पूरा हुआ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय हो गया है ,  'कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और आपको बाहर निकालेगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: अलकायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया. अमेरिका ने दावा किया है कि शनिवार को उसने अल-जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार ग‍िराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की.

बाइडन ने कहा, ‘शनिवार को, मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक हवाई हमला किया और अल कायदा अमीर अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय हो गया है ,  ‘कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और आपको बाहर निकालेगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वही, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर हमले की पुष्टि की और कहा, ’31 जुलाई को काबुल शहर के शेरपुर इलाके में एक आवासीय घर पर हवाई हमला किया गया था’

अयमान अल-जवाहिरी, मिस्र का एक सर्जन था, जो बाद में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक बन गया था. 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड थे. उस आतंकी घटना में लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.  2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा को वो देखता था.


यह भी पढ़ेंः असम, मणिपुर और नगालैंड से AFSPA का दायरा घटाने का फैसला साहसिक, अगला कदम कश्मीर में उठे


 

share & View comments