scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेश'थैंक्यू जो', हमास से लड़ाई में इज़रायल के साथ आया अमेरिका, बाइडेन ने नेतन्याहू को गले लगाकर दी सांत्वना

‘थैंक्यू जो’, हमास से लड़ाई में इज़रायल के साथ आया अमेरिका, बाइडेन ने नेतन्याहू को गले लगाकर दी सांत्वना

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को बताया ISIS से भी बदतर. नेतन्याहू बोले हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने और अपने मध्य पूर्व के सहयोगी को समर्थन देने के लिए तेल अवीव पहुंचे.  हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ युद्ध का आज 12वां दिन है.

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ.” उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैंने इस हमले को देखा है उससे मुझे ऐसा लगा कि यह हमला इज़रायल ने नहीं किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह भी कहा, “आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है…उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS से भी अधिक खतरनाक हैं.”

राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी….7 अक्टूबर, एक ऐसा दिन है जिसे हमेशा एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा.

बेंजामिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो आपने सही कहा कि हमास ISIS से भी बदतर है. हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा.”

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत पीएम नेतन्याहू और राष्ट्रपति इस्साक हर्ज़ोग ने किया. इस तरह की यात्रा के लिए सामान्य औपचारिकताएं, जैसे कि पूरी इजरायली कैबिनेट और धार्मिक नेताओं द्वारा अभिवादन आदि का पालन नहीं किया गया.

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने देश को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा किए गए “सीधे और साफ” समर्थन की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के साथ युद्ध में और दोनों देशों के बीच सहयोग का यह “अभूतपूर्व” समर्थन है.

इज़रायल के तेल अवीव पहुंचे बाइडेन के साथ अपनी बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में, नेतन्याहू ने कहा कि “हमें अपनी रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने” के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.”

नेतन्याहू ने कहा, “श्रीमान राष्ट्रपति जो. आज यहां आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. और इन कठिन समय के दौरान आपने इज़रायल को जो सीधा समर्थन दिया है, वह समर्थन अमेरिकी लोगों की जबरदस्त इच्छाशक्ति को दर्शाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर दिन आपका समर्थन देखा है इस युद्ध की शुरुआत के बाद से हमारे बीच सहयोग की भावना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सहयोग का ये स्तर दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में वास्तव में अभूतपूर्व बनाती है.” अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, इजरायली प्रधानमंत्री ने चल रहे संघर्ष में हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करने में अमेरिकी समर्थन की भी सराहना की.

नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि हमास के अपराधों में बलात्कार, जलाना, अपहरण और छोटे बच्चों को निशाना बनाना शामिल है, और कहा कि इज़रायल पर हमास के रॉकेट हमले में मरने वालों की संख्या 1,400 थी और अब यह बढ़कर कहीं अधिक हो चुकी है.

इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बयान को दोहराया और कहा कि “हमास आईएसआईएस से भी बदतर है”.
उन्होंने कहा, “7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी…7 अक्टूबर, काले दिन के रूप में याद किया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें परिसर में और उसके आसपास मौजूद सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी.


यह भी पढ़ें: गाजा अस्पताल में विस्फोट स्थल पर ऐसे निशान नहीं जिससे पता चले कि हमला इजराइल ने किया: आईडीएफ


 

share & View comments