scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशUS एम्बेसडर गीता राव गुप्ता 8 दिन के लिए आएंगी भारत, जेंडर इक्वलिटी और महिला अधिकारों पर करेंगी बात 

US एम्बेसडर गीता राव गुप्ता 8 दिन के लिए आएंगी भारत, जेंडर इक्वलिटी और महिला अधिकारों पर करेंगी बात 

अपनी भारत यात्रा के दौरान व महिला समानता और अधिकार से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए गुजरात, मुम्बई और बेंगलुरु जाएंगी.

Text Size:

वाशिंगटन डी.सी. (अमेरिका) : दुनिया के महिलाओं के मुद्दों को देखने वाली अमेरिकी राजदूत गीता राव गुप्ता, 8 दिनों के लिए अपनी भारत यात्रा शुरू करने की तैयारी में हैं, अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी है.

अपनी भारत यात्रा के दौरान, राव गुप्ता गुजरात, मुम्बई और बेंगलुरु जाएंगी. उनके आगमन पर, अमेरिकी दूत 1-4 अगस्त तक अपनी गुजरात यात्रा शुरू करेंगे, जहां वह महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और प्रगति में प्रतिनिधित्व को लेकर जी20 एलायंस में मेजबानी कर रहे भारत सरकार के महिला सशक्तीकरण पर सम्मेलन और जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

अमेरिकी विदेश विदेश विभाग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में व्हाइट हाउस लिंग नीति परिषद में राष्ट्रपति के विशेष सहायक, लिंग को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के विशेष सलाहकार राचेल वोगेलस्टीन; दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी उप सहायक सचिव नैन्सी इज़्ज़ो जैक्सन; मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास माइक हैंकी; और प्रशासक जेमिली बिगियो के कार्यालय में लैंगिक समानता व महिला सशक्तीकरण के यूएसएआईडी के वरिष्ठ समन्वयक भी शामिल होंगे.

राजदूत राव गुप्ता की भागीदारी क्षेत्र और दुनिया भर में अमेरिकी सरकार की लैंगिक समानता नीति पहल को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए है.

वहां से, राव गुप्ता भारत में लैंगिक समानता प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज के सदस्यों से मिलने के लिए 5-6 अगस्त तक मुंबई की यात्रा पर रहेंगी.

चर्चा के मुख्य बिंदुओं में अर्थव्यवस्था में महिलाओं की समान भागीदारी में प्रणालीगत बाधाओं को दूर करके, लिंग डिजिटल विभाजन को खत्म करने और लिंग आधारित हिंसा को रोकने व उस पर कदम उठाने को लेकर महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा को आगे बढ़ाने के तरीके शामिल होंगे.

अमेरिकी विदेश विभाग की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उसके बाद राजदूत राव गुप्ता और उप सहायक सचिव जैक्सन 7 अगस्त को WEConnect अंतर्राष्ट्रीय एशिया प्रशांत सम्मेलन में मुख्य भाषण के लिए बेंगलुरु जाएंगे.

ये राजदूत बेंगलुरु में महिला नेताओं और नागरिक समाज संगठनों से मिलेंगे और भारत में महिला अधिकारों और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की पहल पर चर्चा करेंगे.


यह भी पढ़ें : ‘जन्म से मृत्यु तक, हम सबसे अलग हैं’: Modi के UCC का विरोध क्यों कर रहे हैं झारखंड के आदिवासी


 

share & View comments