scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा में 25 मोस्ट वांटेड की सूची में

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा में 25 मोस्ट वांटेड की सूची में

सतिंदरजीत सिंह 'गोल्डी' बरार पर हत्या, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश और हथियारों की तस्करी का आरोप है. बरार पर कनाडा में रहने के दौरान इन अपराधों को अंजाम देने का आरोप है और माना जाता है कि वह कनाडा में है.

Text Size:

टोरंटो : पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की निर्मम हत्या के कथित मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार को कनाडा में शीर्ष 25 सबसे वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है.

कनाडा की सरकार ने सतिंदर सिंह बरार उर्फ गोल्डी बरार का नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है.

टोरंटो स्थित अंग्रेजी समाचार चैनल, C24 ने बताया कि सोमवार (स्थानीय समय) पर BOLO (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, बरार को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा वांछित अपराधियों में 15वें नंबर पर सूचीबद्ध किया गया है.

सतिंदरजीत सिंह ‘गोल्डी’ बरार पर हत्या, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश और हथियारों की तस्करी का आरोप है. बरार पर कनाडा में रहने के दौरान इन अपराधों को अंजाम देने का आरोप है और माना जाता है कि वह कनाडा में है. वह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक जोखिम है और वर्तमान में उसकी जांच चल रही है, लेकिन नई दिल्ली में कनाडा उच्चायोग द्वारा एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कनाडा में उस पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है.

‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) कार्यक्रम’ की सूची के अनुसार, बरार हत्या के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वांछित है.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बरार प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित साजिशकर्ता है.

टोरंटो के यंग-डुंडास स्क्वायर पर सभी 25 भगोड़ों के आदमकद कटआउट लगे हैं. हालांकि, सूची में 15वें नंबर पर आने वाले बरार पर किसी इनाम की घोषणा नहीं की गयी है.

गोल्डी बरार (29) 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था. उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. तब से गोल्डी बरार फरार है.

नयी दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बरार भारत में लगने वाले आरोपों के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की जांच के दायरे में है. बयान के अनुसार, भारत में किये गये अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी.

बयान के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है. उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है.’’

इंटरपोल के अनुसार बरार पर भारत में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप हैं.

पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले बरार के खिलाफ एक रेडकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है.

(न्यूज एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढे़ं : जिगरी दोस्त की हत्या से लेकर कई मामलों का दोषी, जानिए कौन है सुनील उर्फ़ टिल्लू ताजपुरिया?


 

share & View comments