scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशसभी यूक्रेनी सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र से खदेड़ दिया गया : रूस

सभी यूक्रेनी सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र से खदेड़ दिया गया : रूस

Text Size:

मॉस्को, 26 अप्रैल (भाषा) रूस ने शनिवार को पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र को पूर्ण रूप से मुक्त कराने घोषणा की तथा यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं को खदेड़ने में उत्तर कोरियाई सैनिकों की भूमिका की सराहना की।

यूक्रेन ने रूस के दावे का खंडन किया है।

अगस्त 2024 में कुर्स्क क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने नियंत्रण हासिल कर लिया था।

रूस की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा करने के लिए वेटिकन सिटी में मुलाकात की थी। दोनों राष्ट्रपति पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं।

रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आज सुबह गोर्नल इलाके को मुक्त कराये जाने के बाद कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सैनिकों को पूरी तरह से खदेड़ दिया गया है।’’

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के मुताबिक, गेरासिमोव ने कहा कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने ‘‘यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ने के दौरान रूसी सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध अभियानों में भाग लिया और युद्ध में धैर्य एवं वीरता दिखाई।’’

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने रूस के साथ खड़े रहने के लिए उत्तर कोरियाई लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘रूसी पक्ष उत्तर कोरिया के अपने मित्रों को कभी नहीं भूलेगा।’’

कीव ने पूर्वी यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया था, ताकि भविष्य की वार्ताओं में सौदेबाजी के लिए गैस निर्यात टर्मिनल सुद्ज़ा पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सके।

हालांकि, नाटो हथियारों और भाड़े के सैनिकों के समर्थन से, यूक्रेनी सेना क्षेत्रीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा करने में नाकाम रही।

अगस्त 2024 में यूक्रेन ने सीमा पार हमला कर दिया और भविष्य की वार्ताओं में इसका उपयोग करने की आशा में लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर नियंत्रण कर लिया।

इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने कुर्स्क क्षेत्र के बारे में रूस के दावे का खंडन किया और कहा कि लड़ाई अभी जारी है।

यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘कुर्स्क क्षेत्र के कुछ इलाकों में यूक्रेनी रक्षा बल कड़ा जवाब दे रहे हैं। सैन्य परिचालन की स्थिति कठिन है, लेकिन हमारी इकाइयां निर्दिष्ट स्थानों पर बनी हुई हैं।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments