(एम. जुल्करनैन)
लाहौर, आठ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बृहस्पतिवार को पूरे प्रांत के सभी शैक्षणिक संस्थानों को रविवार तक बंद करने की घोषणा की है।
पंजाब सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सभी सार्वजनिक और निजी शिक्षण संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे।’’
मरियम नवाज सरकार ने दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रांत के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है और कुल बिस्तरों में से 50 प्रतिशत बिस्तर आवंटित कर दिए हैं।
पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच जारी तनाव के मद्देनजर, सक्षम प्राधिकारी पंजाब के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के तृतीयक/शिक्षण अस्पतालों में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करते हैं और आपको तत्काल प्रभाव से हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया जाता है।’’
अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड बैग की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रक्त दान करने वालों की अद्यतन सूची, दवाओं, टीकों, शल्य चिकित्सा/डिस्पोजेबल/चिकित्सा उपकरणों और गैसों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में बृहस्पतिवार को कहा कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लाहौर छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों ने गोलीबारी की और सायरन बजाया, जिससे लाहौर के सीमावर्ती क्षेत्रों और डिफेंस हाउस अथॉरिटी के निवासियों में दहशत फैल गई।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.