scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमविदेशअली फजल, तिलोत्तमा शोम 'बियॉन्ड' में नजर आएंगे

अली फजल, तिलोत्तमा शोम ‘बियॉन्ड’ में नजर आएंगे

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 17 मई (भाषा) अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम जल्द ही हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बियॉन्ड’ में साथ नजर आएंगे।

यह फिल्म निर्देशक सुमित पुरोहित द्वारा निर्देशित की जा रही है और इसकी कहानी हिमालय की एक रहस्यमय और वीरान बस्ती में आधारित है।

मनोरंजन समाचार पोर्टल ‘डेडलाइन’ के अनुसार, फिल्म का लेखन सुमित पुरोहित और सौरव डे ने मिलकर किया है।

निर्देशक पुरोहित ने कहा कि फिल्म की कहानी स्थानीय किंवदंतियों और लोक कथाओं से प्रेरित है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जैसे अन्य लोग अपने जीवन में बेहतर अवसरों की तलाश में पहाड़ी क्षेत्रों से बाहर चले जाते हैं, वैसे ही मैं भी निकला। लेकिन इस सतत प्रवास ने कई पहाड़ी गांवों को वीरान कर दिया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा ही एक स्थान, जो समय में ठहरा हुआ और भुला दिया गया है, मेरी फिल्म ‘बियॉन्ड’ की पृष्ठभूमि है। फिल्म रहस्यपूर्ण हॉरर शैली में जरूर है, लेकिन इसका मूल भाव उस वीरानी और अकेलेपन को दर्शाना है जो इन जगहों में व्याप्त है।’

फिल्म का निर्माण चिप्पी बाबू और अभिषेक शर्मा की ट्रेनट्रिपर फिल्म्स तथा मारियो स्टेफन की फिबर फिल्म द्वारा किया जा रहा है। इसकी शूटिंग हिमालय में की जाएगी।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments