scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशकुत्ता पीने लगा था मालिक की शराब, पहली बार हुआ लत छुड़ाने का इलाज़

कुत्ता पीने लगा था मालिक की शराब, पहली बार हुआ लत छुड़ाने का इलाज़

एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट के अनुसार उन्होंने पहली बार किसी कुत्ते की शराब की लत छुड़ाने का इलाज किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: यूके में अपने मालिक की बची हुई शराब को लगातार पीने का आदि हो चुका था. इसी बीच मालिक दुनिया से चला गया उसके बाद कुत्ते की शराब की लत की वजह से उसे बार बार फिट आने लगे. उसका इलाज एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट ने किया और पहली बार किसी कुत्ते की शराब की आदत छुड़ाई गई.

एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट के अनुसार उन्होंने पहली बार किसी कुत्ते की शराब की लत छुड़ाने का इलाज किया है.

बता दें कि कोको, एक दो वर्षीय लैब्राडोर क्रॉस डॉग और एक दूसरा कुत्ते को उनके मालिक की मृत्यु के बाद प्लायमाउथ, डेवॉन में वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया.

रेस्क्यू केंद्र के कर्मचारियों ने कहा कि मालिक के बची हुई शराब को पीने के बाद कुत्ते शराब के आदी हो गए थे और  शराब न मिलने की वजह से उन्हें बार बार दौरे (फिट्स) पड़ने लगे. कुत्तों को तुरंत आपातकालीन देखभाल की आवश्यकता थी.

एक कुत्ते की इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन कोको शराब छुड़ाने के इलाज के बाद ठीक होने में कामयाब रहा.

वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट ने एक फेसबुक पोस्ट किया, “कोको को दौरे से बचाने के लिए चार सप्ताह तक बेहोशी की दवा देकर रखा गया.”

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिशों और बेहतर इलाज के बावजूद कोको के दोस्त का निधन हो गया, जो हमारे लिए बहुत दुखद है.

एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह हमारे लिए पहली बार है, जब हम किसी कुत्ते की शराब की लत छुड़ाने के लिए उसका इलाज कर रहे हैं.

ट्रस्ट ने आगे बताया कि अब कोको की तबियत बिलकुल ठीक है और उसकी सारी दवाइयां भी बंद कर दी गई हैं. अब वो एक नॉर्मल कुत्ते की तरह बिहेव भी करने लगा है.

कोको को इलाज के दौरान एक घरेलू माहौल दिया गया जिस वजह से वह जल्दी ठीक हो पाया. वह शारीरिक रूप से तो स्वस्थ हो चुका है, लेकिन मानसिक रूप से अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ इसलिए अभी उसे गोद भी नहीं दिया जाएगा.

रेस्क्यू ट्रस्ट ने आगे बताया, “हमें नहीं पता कि इन कुत्तों को शराब की लत कैसे लगी, लेकिन अगर इन्हें समय पर इलाज नहीं मिलता तो इन्हें बचाना मुश्किल हो जाता.”


यह भी पढ़ें: बेरोज़गारी से त्रस्त है पंजाब के युवा, राज्य में बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे या नोएडा जैसा कोई शहर नहीं


share & View comments