scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमविदेशअल जज़ीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की फिलीस्तीन के जेनिन में रिपोर्टिंग के दौरान मौत

अल जज़ीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की फिलीस्तीन के जेनिन में रिपोर्टिंग के दौरान मौत

अल जजीरा ने इजरायली सुरक्षा बलों पर शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है.

Text Size:

येरूशलमः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल जजीरा की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की बुधवार तड़के वेस्ट बैंक के जेनिन में रिपोर्टिंग के दौरान गोलीबारी में मौत हो गई.

जहां शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई एक अन्य पत्रकार अली अल समूदी को भी गोली लग गई. समूदी वहां मौके पर मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक समूदी की हालत वर्तमान में स्थिर है.

एएनआई ने बताया कि सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अल जजीरा ने इजरायली सुरक्षा बलों पर शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है. अतंर्राष्ट्रीय समुदाय से उन्होंने इजरायल को जिम्मेदार ठहराने और इस घटना की भर्त्सना करने को कहा है.

इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि वे जेनिन क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों की तलाश कर रहे थे. जब अबू अकलेह की मौत हुई तो उस वक्त फिलिस्तीन और इजरायली फोर्सेज एक साथ फायरिंग कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या अबू अकलेह की मौत के पीछे फिलीस्तीनी गन फायर तो नहीं है.

हालांकि, अल समूदी के मुताबिक जब अबू अकलेह की मौत हुई तो उस एरिया में कोई भी फिलीस्तीनी बंदूकधारी मौजूद नहीं था. इस शूटिंग के लिए समूदी ने इजरायली सेना को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं इजरायली विदेश मंत्री यार लैपिड ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार मिलकर इजरायली-फिलीस्तीनी जांच करवाने को तैयार है. आगे उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण क्षेत्रों में पत्रकारों को सुरक्षा देनी चाहिए.

बिर ज़ेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक, जहां पर वह टीचर थीं, अबू येरूशलम में पैदा हुई क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती थीं. अल जजीरा के लिए काम करने से पहले वह वॉइस ऑफ पैलेस्टाइन रेडियो, अम्मान सैटेलाइट चैनल, मिफ्ताह फाउंडेशन और मोंटे कार्लो रेडियो के लिए काम करती थीं.


यह भी पढ़ेंः इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच सीधी बातचीत की सारी कोशिशों को समर्थन देने को तैयार है भारत


 

share & View comments