scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशबीच सफर में एयर इंडिया के इंजन में लगी आग, वापस अबू धाबी हवाई अड्डे लौटी फ्लाइट

बीच सफर में एयर इंडिया के इंजन में लगी आग, वापस अबू धाबी हवाई अड्डे लौटी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के तुरंत बाद, पायलट को एक इंजन में आग लगने का पता चला जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतारा.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार शुक्रवार को अबू धाबी से कालीकट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के तुरंत बाद वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर ही उतारा गया, जब पता चला कि उसके एक इंजन में आग लगी है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार विमान को सुरक्षित उतारा गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

डीजीसीए के मुताबिक, फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के तुरंत बाद, पायलट को एक इंजन में आग लगने का पता चला जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतारा.

डीजीसीए ने अपने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान बीच हवा में आग लगने के कारण अबू धाबी हवाईअड्डे पर लौट आया.

अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 23 जनवरी को त्रिवेंद्रम से मस्कट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस लौट आई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, उड़ान प्रबंधन प्रणाली (एफएमएस) में तकनीकी खराबी आ गई थी.

उन्होंने कहा, ‘विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी और नौ बजकर 17 मिनट पर वापस लौट आई.’

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक सांप मिला था.

कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग बी-737 फ्लाइट ने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरी और दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने विमान में सांप होने की सूचना दी थी.

उड्डयन निकाय ने कहा कि विमानन नियामक निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए थे.


यह भी पढ़ें: योजनाएं, कर्ज और बेदखली- क्यों हर चुनाव से पहले सभी दलों को मुंबई के फेरीवाले याद आने लगते हैं


share & View comments