(फोटो के साथ)
हिंडन (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने बुधवार को भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिंडन वायुसेना अड्डे पर आयोजित एक समारोह में विंटेज फोर्ड कार की सवारी की।
वायु सेना प्रमुख इस समारोह में 1960 के दशक की क्रीम-सफेद रंग की कार में पहुंचे, जिसकी प्लेट पर ‘आईएएफ 1’ अंकित है। हेरिटेज ऑटोमोबाइल फोर्ड सैलून, गैलेक्सी श्रृंखला का एक लक्ज़री संस्करण है जिसका निर्माण फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा किया गया था।
तीस जुलाई, 1969 को भारतीय वायुसेना में शामिल की गई यह कार वर्तमान में पालम स्थित वायु सेना संग्रहालय में रखी गई है और विशेष अवसरों पर इसे बाहर निकाला जाता है।
पालम संग्रहालय में प्रदर्शित एक सूचना बोर्ड के अनुसार, इस कार से 1969 में तत्कालीन एयर चीफ मार्शल पी सी लाल, डीएफसी, और उसके बाद 1992 तक वायु सेना प्रमुख यात्रा कर चुके हैं।
इसमें कहा गया है कि तत्कालीन भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन सी सूरी ने 10 जून, 1993 को यह कार वायु सेना संग्रहालय को भेंट की थी।
भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ हिंडन वायुसेना अड्डे पर एक भव्य परेड के साथ मनाई गई, जिसका निरीक्षण वायुसेना प्रमुख ने किया।
एयर चीफ मार्शल के आगमन पर, उनको ‘ध्वज’ संरचना में तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सलामी दी गई। इनमें से प्रत्येक राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय वायुसेना का ध्वज और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रतीक चिह्न लिए हुए था।
औपचारिक परेड का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन चेतन प्रदीप देशपांडे ने किया।
अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना बैंड की देशभक्ति की धुनों पर वायु योद्धाओं ने कदमताल किया। वहीं, एयर वॉरियर ड्रिल टीम ने अपनी तीक्ष्ण और समन्वित गतिविधियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
वायु सेना दिवस समारोह में ‘हेरिटेज फ़्लाइट’ का एक शानदार हवाई प्रदर्शन शामिल था, जो इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण था।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रदर्शन में ऐतिहासिक ‘टाइगर मॉथ’ और ‘एचटी-2’ विमानों का संयोजन शामिल था, जिसके बाद विंटेज ‘हार्वर्ड’ विमान का एकल प्रदर्शन हुआ।
भारतीय वायुसेना ने कहा कि हेरिटेज फ्लाइट का हवाई प्रदर्शन भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास के प्रति एक श्रद्धांजलि तथा राष्ट्र के प्रति उसकी निरंतर सेवा का उत्सव था।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु सेना दिवस समारोह का पारंपरिक फ्लाईपास्ट और हवाई प्रदर्शन नौ नवंबर को गुवाहाटी में होगा। प्रदर्शन में अत्याधुनिक विमान और उपकरण शामिल होंगे।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.