scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमविदेशकोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद इंदौर हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या 86 फीसद बढ़ी

कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद इंदौर हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या 86 फीसद बढ़ी

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), सात अप्रैल (भाषा) वित्तीय वर्ष 2021-22 में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानपत्तन से सफर करने करने वाले यात्रियों की तादाद 86 प्रतिशत के उछाल के साथ 16.63 लाख पर पहुंच गई। कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद हवाई परिवहन गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने से यह बढ़त दर्ज की गई।

स्थानीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महामारी के भीषण प्रकोप वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में हवाई अड्डे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 8.96 लाख पर सिमट गई थी।

हालांकि सरकारी आंकड़े इशारा करते हैं कि हवाई अड्डे की सालाना यात्री संख्या को कोविड-19 के पहले के स्तर पर आने में समय लग सकता है।

आंकड़ों के मुताबिक हवाई अड्डे से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 29.06 लाख यात्रियों ने सफर किया था, जबकि 2018-19 में यह तादाद 31.36 लाख के स्तर पर थी।

देवी अहिल्याबाई होलकर विमानपत्तन के निदेशक रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल इस हवाई अड्डे पर हर रोज करीब 70 उड़ानों की आवाजाही हो रही है। उन्होंने बताया,’महामारी का प्रकोप घटने के बाद हवाई सफर के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर आने वाले दिनों में इंदौर से बेंगलुरु, चंडीगढ़, वाराणसी और विशाखापट्टनम के मार्गों के लिए नयी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।’’ गौरतलब है कि इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर विमानपत्तन, मध्यप्रदेश का सबसे व्यस्त और इकलौता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments