scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशसुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से इराक तुरंत छोड़ने को कहा

सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से इराक तुरंत छोड़ने को कहा

अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी एवं इराकी कमांडरों की मौत के बाद हालात बिगड़ने की आशंका, अमेरिकी नागरिकों को विमान या भूमार्ग के जरिए देश से जाने की अपील.

Text Size:

बगदाद: अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी एवं इराकी कमांडरों की मौत के बाद हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने इराक में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से शुक्रवार को ‘तुरंत देश छोड़ने’ को कहा है. वाइट हाउस के एक ट्वीट के अनुसार ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्वैड्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी को अमेरिकी-नामित विदेशी आतंकवादी संगठन क प्रमुख बताया है.

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘संभव हो तो अमेरिकी नागरिक विमान के जरिए देश छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वे भूमार्ग से अन्य देशों से होते हुए भी जा सकते हैं.’

शुक्रवार तड़के बगदाद हवाईअड्डे के बाहर अमेरिका ने हमला किया और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले की आशंका अब भी बनी हुई है.

जनरल सोलेइमानी सक्रिय रूप से इराक और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों और कर्मियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे.

राष्ट्रपति के निर्देश पर, अमेरिकी सेना ने विदेश में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्वैड्स फोर्स, जो एक अमेरिकी-नामित विदेशी आतंकवादी संगठन है के प्रमुख कासिम सोलेमानी, की हत्या करके अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई की है.

share & View comments