scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान, मालदीव ने दक्षेस कोविड-19 आपदा कोष में जमा किए 10.2 लाख डॉलर, पाक में 510 मामले

अफगानिस्तान, मालदीव ने दक्षेस कोविड-19 आपदा कोष में जमा किए 10.2 लाख डॉलर, पाक में 510 मामले

क्षेत्र में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारत ने सार्क देशों से एक करोड़ डॉलर जुटाने की शुरुआती पेशकश की थी.

Text Size:

माले/ काबुल: अफगानिस्तान और मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित दक्षेस कोरोना आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का योगदान देने की शनिवार को प्रतिबद्धता जताई. क्षेत्र में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारत ने एक करोड़ डॉलर जुटाने की शुरुआती पेशकश की थी. वहीं पाकिस्तान कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को संख्या 510 हो गई है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने कहा कि अफगान सरकार तेजी से फैल रही कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त और मजबूत साझेदारी में यकीन करता है.

सिद्दीकी ने ट्वीट में कहा, ‘अफगान सरकार ने दक्षेस राष्ट्र प्रमुखों से साथ हुई चर्चा के मुताबिक कोविड-19 को 10 लाख डॉलर का योगदान स्वीकृत किया है और वह इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त एवं मजबूत साझेदारी में यकीन करता है.’

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया, ‘हम कोविड-19 आपदा बचाव कोष बनाने और एक करोड़ डॉलर देने की प्रतिबद्धता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हैं। मालदीव सरकार पहल में शामिल हो रही है और कोविड-19 संबंधी मुद्दों के लिए दो लाख डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताता है.’

नेपाल और भूटान ने दक्षेस कोरोना आपदा कोष में क्रमश: 10 लाख और एक लाख डॉलर देने की शुक्रवार को प्रतिबद्धता जताई थी.

मोदी ने बाद में इन दोनों देश के नेताओं को उनके योगदान के लिए ट्विटर पर धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भूटान सरकार की ओर से कोविड-19 आपदा कोष में 1,00,000 का योगदान देने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री डॉ लोते शेरिंग का आभार.’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 आपदा कोष में 10 करोड़ नेपाली रुपये देने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की घोषणा बेहद सराहनीय. यह वैश्विक महामारी के खिलाफ दक्षेस देशों की संयुक्त जंग में ओली जी की प्रतिबद्धता एवं समर्थन को दिखाता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षेस नेताओं की पहलों को देखना सुखद है जो कोरोना वायरस के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती दे रही हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 मार्च को हुए दक्षेस राष्ट्रों के सम्मलेन में मोदी के अलावा, भूटान के प्रधानमंत्री लोत शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री ओली, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सहायक जफर मिर्जा ने हिस्सा लिया था.

पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 510

ईरान से तीर्थयात्रा कर स्वदेश लौटे लोगों की जांच में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद पाकिस्तान में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शनिवार को बढ़कर 510 हो गई.

देश में कोविड-19 से अब तक तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

खैबर पख्तूनख्वा में कोरोनावायरस से दो व्यक्तियों की मौत के बाद शुक्रवार को कराची में इस विषाणु के संक्रमण से तीसरी मौत की पुष्टि हुई थी.

कराची में जिस 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी उसे पहले कैंसर हुआ था जो ठीक हो चुका था.

अधिकारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मधुमेह इत्यादि बीमारियों से ग्रसित था लेकिन उसने हाल ही में विदेश यात्रा नहीं की थी न ही वह ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया था.

पाकिस्तान के सिंध में कोविड-19 के 267, बलोचिस्तान में 92, पंजाब में 96, खैबर पख्तूनख्वा में 23, गिलगित बाल्तिस्तान में 21, इस्लामाबाद में दस और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला सामने आया है.

सिंध के प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार प्रांत में शनिवार को संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए.

कराची के एक्सपो सेंटर को कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पताल में बदल दिया गया है.

विश्वभर में भारतीय दूतावासों ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किए

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने अपने उन नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है जो 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर लगने वाले भारत के सप्ताह भर के प्रतिबंध से पहले स्वदेश लौटना चाहते हैं.

कनाडा, यूनान, फिनलैंड और एस्टोनिया, इज़राइल, जापान, वियतनाम, बुल्गारिया और उत्तर मैसेडोनिया, रूस, क्यूबा, ब्राजील और स्विट्जरलैंड समेत कई अन्य देशों में भारतीय दूतावासों ने परामर्श जारी किए हैं और चिंतित भारतीयों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं.

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से कतर एयरवेज उड़ान की जानकारी मुहैया कराई जो भारत के यात्रा प्रतिबंध की समय सीमा शुरू होने से पहले पेरिस से उड़ान भरेगी.

उसने कहा,’कतर एयवेज का विमान उड़ान भरेगा. ट्रांजिस के दौरान सीडीजी हवाईअड्डा पेरिस में फंसे सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे तत्काल इस उड़ान में बुकिंग कराएं. ऐसा नहीं कर पाने पर दूतावास के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करना मुश्किल होगा.’

इसी प्रकार यूनान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को परामर्श जारी करके भारतीयों से संयम बरतने, सुरक्षित रहने और भारतीय एवं यूनानी प्राधिकारियों के निर्देशों के पालन की अपील की.

इजराइल में भी भारतीय दूतावास ने भारतीयों से देश के बाहर सभी गैर जरूरी यात्राएं टालने की अपील की.

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने अपने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वह कनाडा सरकार और कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के प्राधिकारियों के संपर्क में है ताकि भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

रूस, ब्राजील, क्यूबा, बुल्गारिया और उत्तर मैसेडोनिया, फिनलैंड और एस्टोनिया, जापान, वियतनाम और मंगोलिया समेत कई अन्य देशों में भारतीय दूतावासों ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 22 मार्च से 29 मार्च तक वह अपने देश में किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान को उतरने की अनुमति नहीं देगा.

इस वायरस से भारत में 270 से ज्यादा और दुनियाभर में 2,75,427 लोग संक्रमित हैं.

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बीच दुनियाभर में कामबंदी

दुनिया भर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने और युवाओं पर इस वायरस के असर को लेकर दी गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी के बीच विश्व भर में करोड़ों लोगों के लिए सप्ताहांत की शुरुआत कामबंदी और घर में बंद रहने के साथ हुई.

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि युवा लोग भी वायरस से कम प्रभावित नहीं होंगे और उनके भी इस बीमारी की चपेट में आने की पूरी आशंका है.

इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, बड़ी आबादी की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है, स्कूल एवं कारोबार बंद हो गए हैं और लाखों लोग घरों से काम करने के लिए मजबूर हैं जबकि कई की आजीविका छिन गई है.

दुनिया भर में वायरस के कारण मृतकों की संख्या 11,000 के पार चली गई है जिसमें से 4,000 मामले बुरी तरह प्रभावित इटली से हैं जहां पिछले एक सप्ताह में रोजाना मृतकों की संख्या अचानक बढ़ गई है.

वायरस के कारण बुजुर्ग और पूर्व में अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति सबसे अधिक प्रभावित हैं लेकिन डब्ल्युएचओ प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने आगाह किया है कि युवा भी इस बीमारी के प्रति संवेदनशील हैं.

ट्रम्प ने कहा: हम जीत रहे हैं जंग

अमेरिका में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कैलिफोर्निया के बाद अब न्यूयार्क और इलिनॉयस में भी लोगों के आवागमन और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.

देश में कोरोनावायरस लगातार तेजी से फैल रहा है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि उनका देश बीमारी के खिलाफ जंग ‘जीत रहा’ है.

अमेरिका में न्यूयार्क, लास एंजिलिस और शिकागो जैसे बड़े शहर तथा न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया और नेवाडा जैसे राज्य बंद है.

न्यूयार्क राज्य के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने गैर जरूरी कारोबार बंद करने और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं.

अभी तरह सात राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए है.

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार अमेरिका में इस वायरस से 249 लोगों की मौत हो चुकी है और 19,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की टीम का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही व्हाइट हाउस के कर्मचारी में इस संक्रमण का यह पहला मामला है.

उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैटी मिलर ने एक बयान में कहा,’आज हमें सूचना मिली कि उपराष्ट्रपति के कार्यालय का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.’

आस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर शादी समारोह रद्द

सिडनी के समीप एक शादी समारोह से जुड़े कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं और सरकार के नए कदमों से ऑस्ट्रेलिया के अरबों डॉलर के शादी उद्योग को नुकसान पहुंचा है तथा कई दुखी जोड़ों को अपनी शादी रद्द करनी पड़ी है.कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस सप्ताह 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदियां लगा दी गई.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिण सिडनी में कोरोना वायरस के कुल 35 मामलों का पता चला. ये संक्रमित लोग एक शादी समारोह से शामिल हुए थे.आस्ट्रेलिया ने शनिवार को संक्रमण के 900 से अधिक मामलों की पुष्टि की जिसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन में अनिश्चितकाल के लिए बंद

ब्रिटेन में सरकार ने तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी, बार, पबों, सिनेमाघरों, थिएटरों और सभी अन्य सामाजिक स्थलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने को कहा है जिसके बाद शनिवार को देश में पूरी तरह से बंद शुरू हो गया. इंग्लैंड में मृतकों की संख्या 39 से बढ़कर 177 पर पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस फैसले की मासिक आधार पर समीक्षा की जाएगी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि लोगों की भीड़ वाले सभी स्थलों को अब बंद करना होगा.जॉनसन ने कहा कि संयुक्त रूप से फैसला लिया गया है कि कैफे, पब, बार, रेस्तरां, नाइटक्लब, थिएटर, सिनेमाघर, जिमखाने और मनोरंजन के अन्य स्थल बंद रहेंगे. हालांकि भोजनालयों के लिए खाना पैक कराकर देने का विकल्प उपलब्ध रहेगा.

उन्होंने कहा,’ये ऐसे स्थान हैं जहां लोग एक साथ आते हैं लेकिन दुखद बात यह है कि आज से लोगों को कम से कम शारीरिक रूप से इन स्थानों से दूर रहना होगा.’

ब्रिटेन में संक्रमण के मामले 3,983 पर पहुंच गए हैं.इस बीच, देशभर में शुक्रवार को स्कूल भी अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए हैं.

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 1,556

ईरान में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मृतकों की कुल संख्या 1,556 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 20,610 है.ईरान इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Agar coronavirus ko khatam karwana hai to Modi ji ke sath chale,corona haar jaae GA Rajiv Kumar jain

Comments are closed.