scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान में दो बड़े धमाके, राष्ट्रपति गनी की रैली में बम विस्फोट में 25 की मौत

अफगानिस्तान में दो बड़े धमाके, राष्ट्रपति गनी की रैली में बम विस्फोट में 25 की मौत

अफगानिस्तान में एक परवन प्रांत के चरिकर शहर में मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली के दौरान बड़ा विस्फोट हुआ. वहीं दूसरा हमला काबुल में अमेरिकी दूतावास के करीब होने की खबर है.

Text Size:

काबुल: अफगानिस्तान में एक परवन प्रांत के चरिकर शहर में मंगलवार को आत्मघाती हमला हुआ. जिस समय यह हमला हुआ उस दौरान राष्ट्रपति अशरफ ग़नी एक सभा को संबोधित कर रहे थे. समाचार एजेंसी पझवोक के अनुसार 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं दूसरा हमला काबुल में अमरीकी दूतावास के करीब होने की खबर आ रही है.

बताया जा रहा है कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि गनी अगले पांच साल के लिए एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. हमले से गनी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव 28 सितंबर को होने वाले हैं, जिसे अवरुद्ध करने के लिए लगातार तालिबान बम धमाके कर रहा है. आज हुए हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है.

वहीं, इस हमले के बाद एक और ब्लास्ट की खबर है. वहीं काबुल से दूसरे बम धमाके की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मसूद स्क्वायर और अमेरिकी दूतावास के करीब मैकरोर्यान 2 क्षेत्र में बम धमाके की खबर है.

बता दें कि सप्ताह भर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से ही वहां बम धमाके की वारदात बढ़ गई है.

share & View comments