(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद,23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि भारतीय गेहूं लेकर अफगान ट्रकों की पहली खेप अफगानिस्तान की ओर बढ़ रही है।
अफगान लोगों के प्रति भारत की मानवीय सहायता के तहत यह गेहूं भेजा गया है।
भारत से गेहूं प्राप्त करने के बाद मंगलवार शाम अफगान ट्रक वाघा सीमा पर पहुंचे, जहां विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अफगान राजदूत फरीद ममुंदजय और विश्व खाद्य कार्यक्रम के देश निदेशक बिशव पराजुली के साथ ट्रकों की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘41 अफगान ट्रकों की पहली खेप, जो तोरखाम के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश की है, वह अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय गेहूं लादने के बाद आज (बुधवार को) अफगानिस्तान लौट रही है।’’
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.