scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमविदेशअमेरिकी न्यायाधीश ने ओबामाकेयर को असंवैधानिक करार दिया

अमेरिकी न्यायाधीश ने ओबामाकेयर को असंवैधानिक करार दिया

यह फैसला सत्तारूढ़ कानून के तहत बनाए गए संघीय बीमा विनिमय में कवरेज के लिए नाम दर्ज कराने के समय सीमा की पूर्व संध्या पर आया था.

Text Size:

वाशिंगटन : एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने संघीय कर कानून में हालिया बदलाव के कारण अफॉर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) या ओबामाकेयर को असंवैधानिक करार दिया है.

‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, टेक्सास के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज रीड ओ’ कोनर द्वारा शुक्रवार की रात को देश भर में सभी 2010 के स्वास्थ्य देखभाल कानूनों को खत्म कर दिया गया.

न्यायाधीश ओ ‘कोनोर ने अपनी राय में कहा, ‘व्यक्तिगत आदेश को अब कांग्रेस की कर शक्ति के कार्यान्वयन के रूप में नहीं लिया नहीं जा सकता है और अंतर्राज्यीय वाणिज्य अनुच्छेद के तहत यह अभी भी अपरिहार्य है-जिसका अर्थ है कि व्यक्तिगत शासनादेश असंवैधानिक है.’

यह फैसला सत्तारूढ़ कानून के तहत बनाए गए संघीय बीमा विनिमय में कवरेज के लिए नाम दर्ज कराने के समय सीमा की पूर्व संध्या पर आया था.

कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा की प्रवक्ता जो मुकदमे का विरोध करने वाले राज्यों के एक समूह का नेतृत्व करती हैं, उन्होंने शनिवार को कहा कि कानून के बचाव के लिए डेमोक्रेट 5वें सर्किट, न्यू ओर्लियंस की अमेरिकी अपीलीय अदालत में सत्ता को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.’

सीएनएन के मुताबिक, कानूनी विशेषज्ञों ने कहा है कि कानून अभी प्रभावी रहेगा, लेकिन इसकी अमान्यता ने ओबामाकेयर एक्सचेंजों और चिकित्सकीय सुविधा विस्तार को लेकर लाखों अमेरिकियों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के भविष्य को संदेह के घेरे में डाल दिया है.

share & View comments