scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के कैपिटल बिल्डिंग के पास संदिग्ध हालत में व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूक- कारतूस बरामद

अमेरिका के कैपिटल बिल्डिंग के पास संदिग्ध हालत में व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूक- कारतूस बरामद

यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा कि एक अधिकारी ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक चौराहे पर कार खड़ी देखी जबकि कार का चालक पास ही अमेरिकन वेटेरंस डिसेबल्ड फॉर लाइफ मेमोरियल के पास एक सड़क पर टहल रहा था.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से असहमति रखने वाले वेस्ट वर्जीनिया के एक व्यक्ति को कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के पास संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया गया है. व्यक्ति कैपिटल बिल्डिंग के पास चहलकदमी कर रहा था और उसकी कार से पिस्तौल तथा गोलाबारूद बरामद हुए हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

साउथ चार्ल्सटन के डेनिस वारेन वेस्टओवर (71) को बुधवार को हिरासत में लिया गया. उस पर बिना लाइसेंस के पिस्तौल रखने, गोला बारूद रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने का आरोप है.

यूएस कैपिटल पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक अधिकारी ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक चौराहे पर कार खड़ी देखी जबकि कार का चालक पास ही अमेरिकन वेटेरंस डिसेबल्ड फॉर लाइफ मेमोरियल के पास एक सड़क पर टहल रहा था.

अदालत में दाखिल पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टओवर कैपिटल बिल्डिंग के घेरे के भीतर नेशनल गार्ड्स के सदस्यों पर चिल्लाया. अदालत में रखे गए रिकॉर्ड के मुताबिक उसने गिरफ्तार करने वाले अधिकारी से कहा, ‘मैं मेरी कैपिटल बिल्डिंग के पास लगायी गयी तारबंदी को देखना चाहता हूं.’

वेस्टओवर के वाहन के भीतर एक पिस्तौल और 20 राउंड गोलियां मिलीं.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में उत्पात मचाया था.

share & View comments