scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमविदेशकाबुल में पुलिस को निशाना बनाकर सिलसिलेवार बम विस्फोट- 2 लोगों की मौत, 5 घायल

काबुल में पुलिस को निशाना बनाकर सिलसिलेवार बम विस्फोट- 2 लोगों की मौत, 5 घायल

अफगानिस्तान में विस्फोटों, लक्षित हत्याओं और हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में चल रही शांति वार्ता रुक गई है.

Text Size:

काबुल: काबुल में पुलिस को निशाना बना कर किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोट में एक जिला पुलिस प्रमुख और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी पर ‘स्टीकी बम’ लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है. यह विस्फोट रिमोट से किया गया है या टाइमर (बम में फटने का समय तय कर देना) से.

हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

अफगानिस्तान के दो अधिकारियों के मुताबिक, सबसे बड़ा हमला पश्चिमी काबुल के एक इलाके में पुलिस की कार पर किया गया जिसमें शहर के जिला 5 के पुलिस प्रमुख मोहम्मदजई कोची और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई. कार का चालक जख्मी है.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज़ ने कहा कि विस्फोट से एक घंटा पहले, ‘ स्टीकी बम ‘ से दो और विस्फोट किए गए थे. एक विस्फोट उस स्थान से 50 मीटर दूर किया गया था जहां पुलिस की कार को निशाना बनाया गया है. इस में चार लोग जख्मी हुए थे. वहीं अन्य विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ जो काबुल में अन्य स्थान पर हुआ था.

‘स्टीकी बम’ एक विस्फोटक उपकरण होता है, जिसे उस स्थान पर टिपका दिया जाता है जहां विस्फोट करना है.

अफगानिस्तान में विस्फोटों, लक्षित हत्याओं और हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में चल रही शांति वार्ता रुक गई है.

इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध स्थानीय संगठन ने कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली है.

पूर्वी गज़नी प्रांत में प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाज़ादा ने बताया कि तालिबान के साथ लड़ाई के दौरान हवाई हमले किए गए थे जिसमें विदेशी लड़ाकों समेत 22 विद्रोही मारे गए.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने फौरन ट्वीट कर, इसका खंडन किया और कहा कि अफगान सरकार के बल गज़नी में हार गए थे.

share & View comments