scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की रिकॉर्ड 22.4 लाख खुराकें दी गयीं

पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की रिकॉर्ड 22.4 लाख खुराकें दी गयीं

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की रिकॉर्ड 22.4 लाख खुराकें दी गयीं हैं। पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक माने जाने वाले ओमीक्रोन स्वरूप के कारण पाकिस्तान इस समय महामारी की पांचवीं लहर का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में ओमीक्रोन का पहला मामला दिसंबर 2021 में सामने आया था।

पाकिस्तान की कोविड-19 टास्क फोर्स और नेशनल कमान एवं अभियान केंद्र के प्रमुख असद उमर ने ट्वीट कर कोविड-19 टीकाकरण के क्षेत्र में इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताते हुए इसे हासिल करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा भी की।

असद उमर ने ट्वीट कर कहा, “ एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की रिकॉर्ड 22.4 लाख खुराकें दी गयीं हैं। पिछले चार दिनों से हम लगातार प्रतिदिन कोविड-19 रोधी टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दे रहे हैं। पाकिस्तान में टीकाकरण के लिए पात्र प्रत्येक चार लोगों में से तीन लोग टीके की एक खुराक ले चुके हैं। जबकि 58 प्रतिशत पात्र लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।”

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,498 नये मामले सामने आए।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments