scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमविदेशलंदन में पाकिस्तान उच्चायोग की खिड़कियां तोड़ने को लेकर एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग की खिड़कियां तोड़ने को लेकर एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की राजधानी लंदन में कथित तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग की खिड़कियां तोड़ने को लेकर भारतीय मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बीच हुई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। लंदन में भारतीय और पाकिस्तानी प्रवासियों ने इसपर विरोध प्रदर्शन किया है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि 41 वर्षीय अंकित लव को रविवार को गिरफ़्तार किया गया और उसे आपराधिक क्षति को लेकर आरोपित किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके अधिकारियों को रविवार सुबह एक व्यक्ति द्वारा राजनयिक मिशन की खिड़कियों को कथित तौर पर तोड़ने की रिपोर्ट मिली थी।

लव को सोमवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए हिरासत में ले लिया गया।

एक मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ अंकित लव (41) को रविवार, 27 अप्रैल को आपराधिक क्षति को लेकर आरोपित किया गया। उसका कोई निश्चित पता नहीं है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे सोमवार, 28 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए हिरासत में लिया गया था। रविवार, 27 अप्रैल को लगभग पांच बजे पुलिस को लोन्डेस स्क्वायर, केंसिंग्टन और चेल्सी में एक व्यक्ति द्वारा पाकिस्तानी उच्चायोग की खिड़कियों को कथित तौर पर तोड़ने की रिपोर्ट मिली थी। उसके बाद उसे आरोपित किया गया।’’

यह घटना पहलगाम हमले के बाद सीमा पार आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान के कथित समर्थन के विरोध में शुक्रवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों द्वारा आयोजित एक उग्र प्रदर्शन के बाद हुई है।

राजनयिक अधिकारियों के समर्थन से पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने भारतीय पक्ष की नारेबाजी को दबाने के लिए लाउडस्पीकर लगा रखे थे।

शुक्रवार को एक पाकिस्तानी राजनयिक को मध्य लंदन में उच्चायोग भवन की बालकनी से भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने की धमकी भरा इशारा करते हुए भी कैमरे में रिकार्ड किया गया।

सप्ताहांत में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शनों की श्रृंखला जारी रही, जिसके तहत लंदन, मैनचेस्टर और बेलफास्ट में भारतीय प्रवासी और सामुदायिक समूह पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए शोक व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments