scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमविदेशकांग्रेस की एक प्रमुख कमेटी ने ग्रीन कार्ड पर प्रति देश की सीमा हटाने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

कांग्रेस की एक प्रमुख कमेटी ने ग्रीन कार्ड पर प्रति देश की सीमा हटाने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

Text Size:

वाशिंगटन, सात अप्रैल (भाषा) अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रमुख कमेटी ने रोजगार आधारित प्रवासी वीजा पर प्रत्येक देश को ग्रीन कार्ड जारी करने संबंधी ऊपरी सीमा को खत्म करने और परिवार आधारित प्रवासी वीजा के लिए यह सीमा सात प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए एक कानून पारित किया है।

इस विधायी कदम से, जब इसे अंततः कानून के तौर पर हस्ताक्षरित किया जाएगा, तो भारत और चीन के प्रवासियों को बहुत लाभ होगा। इन दोनों देशों के सैकड़ों और हजारों रोजगार-आधारित श्रेणी के लोग वर्तमान में अपने ग्रीन कार्ड या स्थायी कानूनी निवास के लिए दशकों से इंतजार कर रहे हैं।

घंटों की चर्चा के बाद, बुधवार देर रात हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी ने एचआर3648 या ‘इक्वेल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एम्प्लॉयमेंट’ (ईएजीएलई) एक्ट’ को पारित कर दिया।

विधेयक अब चर्चा और मतदान के लिए सदन में जाएगा। कानून के तौर पर राष्ट्रपति (जो बाइडन) द्वारा हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजे जाने से पहले इसे अमेरिकी सीनेट द्वारा भी पारित करने की आवश्यकता है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments