scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमविदेशसितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़कर गए

सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़कर गए

Text Size:

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (भाषा) सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं, जिनमें से पांच लाख से ज्यादा खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते सीमा पार कर अफगानिस्तान चले गए हैं। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी सामने आई है।

स्वैच्छिक वापसी की अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) की समय सीमा समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने एक अप्रैल को दूसरे चरण के तहत अफगान शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजना शुरू किया।

पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस भेजने की प्रक्रिया का पहला चरण 2023 में शुरू किया गया था। 2023 में सरकार ने पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों को वापस भेजने की घोषणा की थी।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के आंकड़ों के मुताबिक, 15 सितंबर 2023 से पांच अप्रैल 2025 के बीच 8,61,763 अफगान नागरिक पाकिस्तान से अपने देश लौट गए हैं।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments