scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोगों की मौत, 80 घायल

पाकिस्तान में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोगों की मौत, 80 घायल

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिंध के आंतरिक जिलों से ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, ऑपरेशन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: कराची से 275 किलोमीटर दूर सरहरी रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली एक ट्रेन के लगभग आठ बोगियों के पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गए.

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों को सिंध के नवाबशाह में पीपुल्स मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अधिकारियों को घायलों की संख्या अधिक होने की लोगों आशंका है क्योंकि बताया जा रहा है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिंध के आंतरिक जिलों से ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, ऑपरेशन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है.

जियो न्यूज़ ने अपनी खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इससे पहले, पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और अधिक जानकारी अभी भी प्राप्त की जा रही है.

टेलीविजन चैनल के फुटेज में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नज़र आ रहे हैं. फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे. आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है.

रहमान ने कहा, घटना स्थल पर राहत गतिविधियां चलाने के लिए लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन आ रही है और कम से कम तीन घंटे में पहुंच जाएगी. रहमान ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है.’’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रेन, जिसमें इकोनॉमी क्लास में 950 यात्रियों की क्षमता वाली 17 बोगियां और एसी कोच में 72 बोगियां शामिल थीं, जिला संघार में कराची से हवेलियन जाने के दौरान पटरी से उतर गई.

उन्होंने कहा कि 10 थाना प्रभारी, चार जिला पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और 100 से अधिक पुलिसकर्मी बचाव कार्य में भाग ले रहे हैं. राहत कार्य के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर द्वारा जारी विशेष घुसपैठ के बाद पाकिस्तानी सेना भी दुर्घटनास्थल पर राहत गतिविधियों में शामिल हो गई. सेना के विमानन हेलीकॉप्टरों के साथ हैदराबाद और सक्रांद से अतिरिक्त सैनिकों को भी बुलाया गया है. सेना के जवान बचाए गए यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचेंगे.

इस बीच रेंजर्स के सूत्रों ने बताया कि सिंध रेंजर्स के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल अज़हर वकास के अनुसार अर्धसैनिक बल के कर्मियों को भी बचाव कार्य के लिए भेजा गया है.

बता दें कि पाकिस्तान में ऐसे रेल हादसे आम हैं. हालांकि, अधिकारी प्रासंगिक उपाय करके भी ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल रहते हैं.

कराची से रावलपिंडी जा रही ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इंजन पूरी रफ्तार से दौड़ रहा था, तभी घोटकी में ट्रेन अचानक ट्रैक से नीचे उतर गई. हालांकि, इंजन के पटरी से उतरने से कोई हताहत नहीं हुआ.

ट्रेन संबंधी दुर्घटनाओं के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कायम है. पिछले सालों में ऐसी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.


यह भी पढ़ें: कैसे ढाका के पास हिंदू हवेलियां जमींदारों, उत्पीड़न और विभाजन की गवाही देती हैं


 

share & View comments