scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमविदेशजापान के उत्तरपूर्वी हिस्से फुकुशिमा, मियागी में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं

जापान के उत्तरपूर्वी हिस्से फुकुशिमा, मियागी में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं

भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था.

Text Size:

टोक्यो: जापान के उत्तरपूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को जोरदार भूकंप आया जिसके झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किये गये. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके टीवी ने खबर दी है कि शनिवार रात को 7.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद फुकुशिमा डायची परमाणु संयंत्र अब यह जांच करने में लगा कि इस केंद्र में कोई समस्या तो नहीं आयी है. वैसे तत्काल इस क्षेत्र के अन्य परमाण संयंत्रों से किसी गड़बड़ी की खबर नहीं है.

एनएचके के अनुसार सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था.

भूकंप टोक्यो से लेकर दक्षिण पश्चिम तक महसूस किया गया.


यह भी पढ़ें: दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 10% भारत में होती है: विश्व बैंक


 

share & View comments