scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशचीन के सिचुआन प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप; 4 लोगों की मौत, 41 घायल

चीन के सिचुआन प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप; 4 लोगों की मौत, 41 घायल

चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर के मुताबिक 6.1 तीव्रता के भूकंप ने यान शहर के लुशान काउंटी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए तीसरे स्तर का नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉन्स घोषित कर दिया गया था.

Text Size:

सिचुआनः स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के यान शहर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आने की वजह से करीब 14,427 लोग प्रभावित हुए हैं.

शहर के भूकंप राहत हेडक्वार्टर के मुताबिक इस घटना में अब तक चार लोग मारे गए हैं और 41 अन्य लोग घायल हुए हैं.

इससे पहले शहर के भूकंप राहत हेडक्वार्टर ने कहा था कि इस घटना से कुल 13,081 लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, नए आंकड़ों में यह संख्या तेजी से बढ़ गई है.

चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर के मुताबिक 6.1 तीव्रता के भूकंप ने यान शहर के लुशान काउंटी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए तीसरे स्तर का नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉन्स घोषित कर दिया गया था.

इससे पहले 15 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम चीन के किंघाई प्रांत में देलिंगा शहर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था. उसके पहले चीन के सिचुआन प्रांत में ही यिबिन सिटी के जिंगवेन काउंटी में 13 अप्रैल को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था.


यह भी पढ़ेंः असम, मेघालय में भूकंप के झटके


 

share & View comments