जकार्ता (इंडोनेशिया): यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, सोमवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत के पश्चिम जावा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग घायल हो गये हैं.
भूकंप के झटके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भी महसूस किए गए. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी और सोमवार को करीब 11:51:10 (यूटीसी+05:30) पर आई.
Nearly 20 people have been killed and at least 300 injured in an earthquake that rattled Indonesia's main island of Java, reports AFP citing local official
— ANI (@ANI) November 21, 2022
एपिसेंटर 6.840 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 107.107 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. जावा राष्ट्रीय राजधानी जकार्ता का सबसे बड़ा शहर है.
जावा एक ज्वालामुखी वाला द्वीप है जो सुमात्रा और बाली के बीच स्थित है, यह इंडोनेशिया के भौगोलिक और आर्थिक केंद्र में स्थित है.
गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल में अब तक हफ्ते भर में लगभग 3 बार भूकंप आ चुका है, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए हैं.
वहीं इससे पहले 17 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह रात 9 बजकर 32 मिनट पर आया. केंद्र मंडी जिले से 27 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम में स्थित था.
अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप के झटके मंडी, कांगड़ा और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए थे.
हिमालयी क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर हिमालयी क्षेत्र में आठ से 16 नवंबर के बीच विभिन्न तीव्रता के कम से कम 10 भूकंप आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ‘सौहार्द बिगाड़ने के लिए लगाया गया था बम’- मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट की जांच NIA को सौंपी गई