scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशसोमालिया में हुए आत्मघाती हमले में महिला सांसद समेत 48 लोग मारे गये,108 अन्य घायल

सोमालिया में हुए आत्मघाती हमले में महिला सांसद समेत 48 लोग मारे गये,108 अन्य घायल

Text Size:

मोगादिशु, 24 मार्च (भाषा) सोमालिया के एक मतदान केंद्र में हुए आत्मघाती बम धमाके में एक महिला सांसद समेत कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हमला बुधवार देर रात सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हिरन क्षेत्र के बेलेडवेयेन कस्बे में हुआ।

मृतकों में सरकार की मुखर आलोचक मानी जाने वाली विपक्षी सांसद अमीन मोहम्मद अब्दी भी शमिल हैं, जो नेशनल असेंबली की अपनी सीट पर हो रहे चुनाव के लिये प्रचार कर रही थीं।

सोमालिया के हीरशाबेले प्रांत के गवर्नर अली गुदलावे ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी सोमालिया के विद्रोही समूह अल-शबाब ने ली है। हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि 108 अन्य घायल भी हुए हैं।

एपी

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments