scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशथाइलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 लोगों की हत्या- हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

थाइलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 लोगों की हत्या- हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 34 लोगों की हत्या करने के बाद हमलावर ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली. सभी की मौके पर ही जान चली गई.

Text Size:

नई दिल्ली: थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चाइल्ड केयर सेंटर में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 22 बच्चे और 12 व्यस्क शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 34 लोगों की हत्या करने के बाद हमलावर ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली. सभी की मौके पर ही जान चली गई.

घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई है. आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाला 34 वर्षीय हत्यारा एक पूर्व पुलिसकर्मी है जिसने हमले के बाद खुद को गोली मार ली.

सीएनएन द्वारा रिपोर्ट किए गए प्रधान मंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के उथैसावां ना क्लैंग जिले के चाइल्ड केयर सेंटर में गुरुवार को सामूहिक शूटिंग हुई. बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने गोलीबारी की घटना पर संवेदना व्यक्त की है.’

इससे पहले, प्रधान मंत्री कार्यालय ने सुरक्षा अधिकारियों से अपराधी को पकड़ने का आग्रह किया था. दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देशों की तुलना में थाईलैंड में बंदूक का स्वामित्व अपेक्षाकृत अधिक है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बड़े पैमाने पर गोलीबारी होना एक दुर्लभ घटना है, लेकिन 2020 में भी, एक घटना में एक सैनिक ने एक सैन्य स्थल पर की गई गोलीबारी में 29 लोगों की हत्या कर दी थी. इस वारदात में 57 से अधिक लोग घायल हुए थे.और फिर बंदूकधारी के एक मॉल में प्रवेश करने के बाद दुकानदारों को भेजा था.


यह बी पढ़ें: WHO ने भारत में बानी चार कफ सिरप को जानलेवा कहा, गाम्बिया में दवा पीने से 66 बच्चों की मौत


 

share & View comments