scorecardresearch
शनिवार, 28 जून, 2025
होमविदेशमरियम के भाषण में बाधा डालने पर इमरान खान की पार्टी के 26 विधायक निलंबित

मरियम के भाषण में बाधा डालने पर इमरान खान की पार्टी के 26 विधायक निलंबित

Text Size:

लाहौर, 28 जून (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री मरियम नवाज के भाषण के दौरान कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में इमरान खान की पार्टी के 26 विधायकों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष मलिक अहमद खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से संबंधित पंजाब विधानसभा के 26 विपक्षी सदस्यों को उनके ‘‘उपद्रवी व्यवहार और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने’’ के कारण 15 बैठकों के लिए निलंबित करने का आदेश दिया।

निलंबित विधायकों ने मरियम और उनके पिता नवाज शरीफ के खिलाफ नारे लगाए थे।

उन्होंने मरियम को सेना द्वारा ‘‘चयनित’’ मुख्यमंत्री कहा और यह भी आरोप लगाया कि नवाज शरीफ सेवानिवृत्त वाला जीवन जी रहे हैं।

अध्यक्ष ने कहा, ‘‘निलंबित विधायकों ने सभी संसदीय प्रथाओं से परे जाकर अव्यवस्था फैलाई, जिसमें एजेंडा के कागजात फाड़ना और आसन की ओर फटे हुए टुकड़े फेंकना, साथ ही शुक्रवार के सत्र के दौरान आपत्तिजनक, अपमानजनक और असंसदीय भाषा और नारे का प्रयोग करना शामिल है।’’

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments