scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमविदेशनेपाल में ऑनलाइन जुआ रैकेट चलाने के आरोप में 23 भारतीय गिरफ्तार

नेपाल में ऑनलाइन जुआ रैकेट चलाने के आरोप में 23 भारतीय गिरफ्तार

Text Size:

काठमांडू, 10 फरवरी (भाषा) नेपाल पुलिस ने सोमवार को हिमालयी राष्ट्र के बागमती प्रांत में ‘ऑनलाइन जुआ रैकेट’ चलाने के आरोप में 23 भारतीयों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा के अनुसार, ये गिरफ्तारियां काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित बुधनीलकांठा नगरपालिका में दो मंजिला इमारत से की गईं।

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इमारत पर छापा मारा, जहां से भारतीय 23 नागरिकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप भी जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि उन पर जुआ रोधी अधिनियम के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं।

भाषा यासिर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments