scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशरूस के हवाई हमले में सीरिया में 23 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार निगरानी केंद्र

रूस के हवाई हमले में सीरिया में 23 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार निगरानी केंद्र

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई.

Text Size:

बेरूत: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रूस के हवाई हमले में कम से कम 23 नागरिकों की मौत हो गई. यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है और हवाई हमले के बाद मानवीय संकट यहां और भी गहरा गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई.

अलेप्पो में हवाई हमले से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. यह परिवार एक घर में शरण लिए हुए था. कफार ताल में हुए हवाई हमले में मरनेवालों में छह बच्चे हैं. यहां एक दिन पहले हुए हवाई हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी.

वहीं अन्य 15 नागरिकों की मौत रूस के हवाई हमले में पश्चिम अलेप्पो और दक्षिणी इदलिब के क्षेत्र में हो गई.

share & View comments