scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशअमेरिका के लेविस्टन में गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

अमेरिका के लेविस्टन में गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

व्हाइट हाउस ने इस बारे कहा कि लेविस्टन, मेन में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी से जुड़ी हर जानकारी राष्ट्रपति को दी जा रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: एनबीसी न्यूज़ और सीएनएन के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के लेविस्टन, मेन में गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 22 लोग मारे गए और 50 से 60 अन्य घायल हो गए.

सीएनएन के मुताबिक, गोलीबारी बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) लेविस्टन में एक रेस्तरां और बॉलिंग एली में हुई.

इस बीच, मेन राज्य पुलिस ने स्थिति को देखते हुए निवासियों से जगह-जगह आश्रय लेने को कहा है. लेविस्टन पुलिस ने कहा कि वे दो व्यवसायों में सक्रिय शूटर की स्थिति से निपट रहे थे.

व्हाइट हाउस ने इस बारे कहा कि लेविस्टन, मेन में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी से जुड़ी हर जानकारी राष्ट्रपति को दी जा रही हैं, और उन्हें लगातार घटना की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है.

रॉयटर्स की ख़बर के अनुसार राज्य और स्थानीय पुलिस ने पहले बताया था कि बुधवार रात को वे एक सक्रिय शूटर की तलाश कर रहे थे, लेकिन हताहतों की संख्या नहीं दी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लेविस्टन पुलिस विभाग ने अर्ध-स्वचालित राइफल की ओर इशारा करते हुए संदिग्ध की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, साथ ही एक सफेद एसयूवी की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें जनता से इनकी पहचान करने में मदद मांगी गई थी.

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने संदिग्ध की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें भूरे रंग की हुडी जैकेट और जींस में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए है.

मेन राज्य पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है.”

सन जर्नल ने लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए तीन अलग-अलग व्यवसायों में गोलीबारी की सूचना दी, जिसमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन बॉलिंग एली, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट वितरण केंद्र शामिल है.

वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्हें लगातार अपडेट दिया जाएगा.

यदि घटना में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो यह नरसंहार कम से कम अगस्त 2019 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे घातक होगा, जब एक बंदूकधारी ने एल पासो वॉलमार्ट में दुकानदारों पर एके -47 राइफल से गोलीबारी की थी, जिसमें 23 लोग मारे गए थे.


यह भी पढ़ें: युद्ध का एकमात्र अर्थ ही बर्बरता है, गाजा को किसी अलग चीज़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है


 

share & View comments