scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशडेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार

डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस ने कहा कि तीनों ने ‘आर्थिक विज्ञान में अनुभवजन्य कार्य को पूरी तरह से बदल दिया है.'

Text Size:

स्टाकहोम : तीन अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को अनपेक्षित प्रयोगों, या तथाकथित ‘प्राकृतिक प्रयोगों’ से निष्कर्ष निकालने पर काम करने के लिए अर्थशास्त्र के 2021 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

नोबोल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अर्थशास्त्रियों में बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के डेविड कार्ड, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के जोशुआ डी. एंग्रिस्ट और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के गुइडो इम्बेन्स शामिल हैं.

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस ने कहा कि तीनों ने ‘आर्थिक विज्ञान में अनुभवजन्य कार्य को पूरी तरह से बदल दिया है.’

share & View comments