नई दिल्ली: बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन राधाकांत मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई. खबरों के मुताबिक इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को 200 लोगों की भीड़ ने श्री राधाकांत मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया था. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.
उधर,भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है. बांग्लादेशी अधिकारियों के अनुसार हमले के पीछे की वजह इस्कॉन मंदिर की जमीन पर लंबे समय से चल रहा विवाद है.
इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने ढाका में हुए हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि बीती शाम जब श्रद्धालु गौर पूर्णिमा उत्सव की तैयारी कर रहे थे, 200 लोगों की भीड़ ने श्री राधाकांत मंदिर, ढाका के परिसर में प्रवेश किया और उन पर हमला किया, उनमें से 3 हाथापाई में घायल हो गए. सौभाग्य से, उन्होंने पुलिस को बुलाया और बदमाशों को भगाने में सफल रहे.
उन्होंने आगे कहा कि ये हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. हम बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने और देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया करने का अनुरोध करते हैं.
यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बांग्लादेश की कोशिशों से काफी कुछ सीख सकता है भारत