नई दिल्ली: वियना में हुए आतंकी हमले में करीब दो लोगों की मौत हुई है जिसमें एक हमलावर भी शामिल है. 15 लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बंदूकधारी ने सोमवार को वियना में लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पुलिस ने कहा कि सोमवार 8 बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं और छह जगहों पर गोलियां चलीं.
Several people are dead in the #ViennaAttack and at least one attacker is still on the run, the Austrian interior minister says, repeating an appeal that the public avoid the central part of the city: Reuters https://t.co/3uxA8QfHiW
— ANI (@ANI) November 3, 2020
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुए आतंकी हमले पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘भारत इस मुश्किल समय में आस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़िता परिवार के साथ है.’
Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रां ने कहा, ‘फ्रांस इस दुख की घड़ी में आस्ट्रिया के लोगों के साथ है.’ उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के बाद ये दूसरा दोस्ताना देश है जहां हमला हुआ है.’
बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में कई हमले हुए हैं जिसके बाद से पूरे विश्व में नया विवाद शुरू हो गया है.
वियना प्रशासन ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से बचने का अनुरोध किया है.
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘वियना में हुए हमले से मैं आहत हूं. यूके आस्ट्रिया के लोगों के साथ है और हम आतंक के खिलाफ एकजुट हैं.’
यह भी पढ़ें: बिहार में दूसरे चरण के 94 सीटों पर मतदान जारी, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत नीतीश के मंत्रियों की किस्मत दांव पर