scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशउत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 16 सैनिक मारे गए, आठ घायल

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 16 सैनिक मारे गए, आठ घायल

Text Size:

पेशावर, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार तड़के एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के माकेन में लिटा सार चेक पोस्ट पर हमला किया।

यह पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है।

यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इसी जिले के सररोघा इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments