scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के दौरान गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के दौरान गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने कहा कि तीन लोग उसके रेस्तरां में घुस गए और उसे दरवाजा बंद करने के लिए कहा. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, तीनों लोगों ने उसे बताया कि इस क्षेत्र में मशीन गन वाला एक शख्स घूम रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया में चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के दौरान सामूहिक गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है. इस खबर की स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है.

खबरों के अनुसार, शूटिंग रात 10 बजे (स्थानीय समय) के बाद एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह स्थल के पास हुई. दो दिवसीय उत्सव के लिए शनिवार को हजारों लोग एक जगह जमा हुए थे. लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्षेत्र में सबसे बड़ी चंद्र नव वर्ष की घटनाओं में से एक है.

इससे पहले दिन नए साल का जश्न सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित था. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में गार्वे एवेन्यू पर पुलिस और दमकल इकाइयों की मौजूदगी और पीड़ितों का इलाज करते दिखा जा सकता है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने बताया कि घायल लोगों को क्षेत्र के कई अस्पतालों में ले जाया गया.

लॉस एंजेलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्लैम हाउस सीफूड बारबेक्यू से शूटिंग शुरू हुई थी. रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने कहा कि तीन लोग उसके रेस्तरां में घुस गए और उसे दरवाजा बंद करने के लिए कहा. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, तीनों लोगों ने उसे बताया कि इस क्षेत्र में मशीन गन वाला एक शख्स घूम रहा है. चोई के मुताबिक, लोगों ने उन्हें यह भी बताया कि शूटर के पास कई राउंड गोलियां थीं.

उसके दोस्तों ने उसे बताया कि शूटर के पास एक लंबी बंदूक थी और वह अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था.

पुलिस विभाग ने बताया कि संदिग्ध पुरुष था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह अब भी फरार है या नहीं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अमन की बात पर सबसे अच्छा जवाब यही हो सकता है कि भारत कोई जवाब न दे


 

share & View comments