scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशसाल की पहली छमाही में भारत के बंदरगाहों पर समुद्री लूटपाट की दो घटनाएं सामने आईं: रिपोर्ट

साल की पहली छमाही में भारत के बंदरगाहों पर समुद्री लूटपाट की दो घटनाएं सामने आईं: रिपोर्ट

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 10 जुलाई (भाषा) सिंगापुर की एक क्षेत्रीय समुद्री एजेंसी ने बुधवार को कहा कि जनवरी से जून 2024 तक जहाजों पर सशस्त्र डकैती की दो घटनाओं के साथ, भारत के बंदरगाहों और लंगर वाले स्थानों पर स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है।

एशिया में जहाजों पर समुद्री लूटपाट और सशस्त्र डकैती से निपटने के लिए सिंगापुर के क्षेत्रीय सहयोग समझौते के कार्यकारी निदेशक कृष्णास्वामी नटराजन ने कहा कि तुलनात्मक रूप से, पिछले साल भारतीय बंदरगाहों और लंगर वाले स्थानों में तीन घटनाएं हुईं।

उन्होंने बताया कि ऐसी सभी डकैतियों में नाममात्र की वस्तुओं की चोरी और कुछ मामलों में इंजन के पुर्जों और कबाड़ की चोरी शामिल थी जिनकी ‘काले बाजार’ में मांग है।

नटराजन ने एशिया में जहाजों के खिलाफ समुद्री लूटपाट और सशस्त्र डकैती पर आरईसीएएएपी सूचना प्रदाता केंद्र (आईएससी) द्वारा जारी अर्धवार्षिक रिपोर्ट (जनवरी-जून 2024) को लेकर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जनवरी से जून 2024 तक हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों पर सशस्त्र डकैती की कुल 12 घटनाएं हुईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से अधिकतर घटनाएं (10) बांग्लादेश के बंदरगाहों और लंगर वाले स्थानों पर हुईं जहां जलदस्यु अंधेरे के दौरान जहाजों पर सवार हुए और चोरी की।’’

नटराजन के अनुसार श्रीलंका में पिछले कई साल से ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई।

भाषा वैभव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments