scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमविदेशसंसद अध्यक्ष ने कहा था कि राष्ट्रपति गोटाबाया पद छोड़ने को तैयार: श्रीलंकाई विपक्ष के नेता का दावा

संसद अध्यक्ष ने कहा था कि राष्ट्रपति गोटाबाया पद छोड़ने को तैयार: श्रीलंकाई विपक्ष के नेता का दावा

Text Size:

कोलंबो, 20 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने बुधवार को दावा किया संसद के अध्यक्ष (स्पीकर) महिंदा यापा अभयवर्धना ने यह आश्वासन दिया था कि यदि सभी राजनीतिक दल उनसे पद छोड़ने का अनुरोध करें, तो राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। खबरों में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।

श्रीलंका में बदतर होते आर्थिक हालात के बीच राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

हालांकि, समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ की खबर के मुताबिक संसद के अध्यक्ष अभयवर्धना ने प्रेमदासा के दावों को खारिज करते हुए इस बात से इनकार कर दिया कि राष्ट्रपति इस्तीफा देने के लिए तैयार थे।

अध्यक्ष ने संसद में स्पष्ट किया, ‘‘सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें प्रसारित हो रही हैं कि मैंने पार्टी नेताओं को सूचित किया था कि यदि सभी दल अनुरोध करें, तो राष्ट्रपति इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन मैंने केवल इतना कहा था कि जिसके भी पास बहुमत होगा, उसे राष्ट्रपति सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं।’’

उधर, विपक्षी दल के नेता प्रेमदासा ने एक बार फिर दोहराया है कि अभयवर्धना ने राष्ट्रपति के इस्तीफा देने के लिए तैयार होने की बात कही थी। प्रेमदासा ने कहा, ‘‘मैं मूर्ख नहीं हूं कि आपने जो कहा उसमें तोड़मरोड़ करूं। अपने बयान से इनकार मत करिये। आप सरासर झूठ बोल रहे हैं। ’’

इसके जवाब में अभयवर्धना ने आरोप लगाया कि प्रेमदासा सरासर झूठ बोल रहे हैं। विपक्ष के मुख्य सचेतक लक्षमण किरीला ने भी पुष्टि की है कि अध्यक्ष ने कुछ नहीं कहा था।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments