कोलंबो, 27 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका की अदालत ने ईधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा चलायी गई गोली से हुई एक प्रदर्शनकारी की मौत के मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश बुधवार को दिया।
प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने की घटना दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र राम्बुक्काना की है। कोलंबो से करीब 90 किलोमीटर दूर लोग ईधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर 19 अप्रैल को प्रदर्शन पर रहे थे, उन पर पुलिस द्वारा चलायी गई गोली से दो बच्चों के पिता 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है और इस बीच हो रहे प्रदर्शनों में किसी के मरने की यह पहली घटना है। घटना में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
दक्षिणी-पश्चिमी शहर केगाल्ले के मजिस्ट्रेट वसना नवरत्ने ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने का आदेश देने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने ईंधन (पेट्रोल/डीजल) उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय पंपों पर खड़े होकर प्रदर्शन किया।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.