scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमविदेशविदेश मंत्री जयशंकर एक दिवसीय यात्रा पर कतर पहुंचे

विदेश मंत्री जयशंकर एक दिवसीय यात्रा पर कतर पहुंचे

Text Size:

दोहा, 30 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कतर की राजधानी दोहा पहुंचे। इस दौरान वह कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

जयशंकर की यह यात्रा भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर द्वारा रिहा किये जाने के साढ़े चार महीने बाद हो रही है, जिन्हें अगस्त 2022 में गिरफ्तार होने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी।

कतर में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विदेश मंत्री एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे। प्रोटोकॉल प्रमुख महामहिम इब्राहिम फखरू ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।’’

यात्रा के दौरान जयशंकर प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान से मुलाकात करेंगे, जिनके पास विदेश मंत्री का भी प्रभार है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 15 फरवरी तक कतर का दौरा किया और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से चर्चा की थी।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments