scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमविदेशमोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की

मोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की

Text Size:

लुम्बिनी, (नेपाल) 16 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे।

भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत।‘‘

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।’’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर का दौरा किया। मोदी के साथ देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा भी थीं।

दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर के अंदर स्थित, पारंपरिक रूप से गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माने जाने वाले ‘‘मार्कर स्टोन’’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बौद्ध विधि विधान से हुई पूजा में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंदिर के निकट स्थित अशोक स्तंभ पर दिए भी जलाए। यह स्तंभ 249 ईसा पूर्व सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था। इसे ऐसा पुरालेख माना जाता है जो बताता है कि लुम्बिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है।

इसके बाद दोनों नेताओं ने बोधि वृक्ष के एक पौधे को पानी दिया। बोध गया से लाया गया यह पौधा मोदी ने 2014 में लुम्बिनी को भेंट किया था। मोदी ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।

पीएमओ ने मोदी और देउबा की बोधि वृक्ष के पौधे को पानी देते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में।’’

प्रधानमंत्री मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं। वह एक दिवसीय यात्रा पर लुम्बिनी आए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है।

लुम्बिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री देउबा ने खुद मोदी का स्वागत किया।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को धन्यवाद देता हूं।’’

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘नेपाल पहुंच गया। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं। लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’’

मोदी बुद्ध जयंती पर यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसका आयोजन लुम्बिनी विकास ट्रस्‍ट ने नेपाल सरकार के सहयोग से किया है।

मोदी लुम्बिनी बौद्ध विहार क्षेत्र में बौद्ध संस्‍कृति और विरासत केन्‍द्र के निर्माण के शिलान्‍यास समारोह में भी शामिल होंगे। अंतरराष्‍ट्रीय बौद्ध संस्‍कृति और विरासत केन्‍द्र का निर्माण वैश्विक अपील पर भारत स्थित अंतरराष्‍ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा लुम्बिनी विकास ट्रस्‍ट के सहयोग से किया जा रहा है।

नेपाल के तराई मैदानी इलाके में स्थित लुम्बिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे कुशीनगर लौट आएंगे। वह महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे जहां वह दर्शन और पूजा करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments